Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रश्न - विधि का शासन (नियम) क्या है?

उत्तर- विधि शासन का अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति विधि से ऊपर नहीं है । प्रत्येक व्यक्ति चाहे उसकी अवस्था या पद जो कुछ भी हो देश की सामान्य विधियों के अधीन और साधारण न्यायालयों की अधिकरिता के भीतर है । राष्ट्रपति से लेकर देश का निधन से निर्धन व्यक्ति समान विधि के अधीन है और बिना औचित्यक के किसी कृत्य के लिए समान रूप से उत्तरदायी है । इस सम्बन्ध में सरकारी अधिकारियों और साधारण नागरिकों में भेद नहीं किया गया है ।


इंग्लैंड में विधिशासन प्रो. डायसी की देन है । प्रो. डायसी के अनुसार विधि शासन से तात्पर्य निम्न तीन बातों से है ।
1- मनमानी शक्ति का अभाव
2- विधि के समक्ष समता 
3- संविधान सामान्य विधि का परिणाम है ।
      इनमें से प्रथम दो तत्व भारत में लागू होते हैं किन्तु तीसरा तत्व लागू नहीं होता है क्योंकि भारत में व्यक्तियों के अधिकारों का श्रोत संविधान है।
भारत में विधि शासन को संविधान के अनुच्छेद 14 में ' विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण' के रूप में समाहित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ