Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय दण्ड संहिता की कुछ प्रमुख धाराएं । (Some major sections of the Indian Penal Code.)

धारा 121- भारत सरकार के युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना । ( मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास और जुर्माना)
धारा 122- भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करने के आशय से आयुध आदि संग्रह करना । ( आजीवन कारावास और जुर्माना)
धारा 130- एक कैदी के निकल भागने में सहायता देना, उसे छुड़ाना या आश्रय देना । (आजीवन कारावास और जुर्माना)
धारा 132- लोक सेवक जब बल्बे इत्यादि को दबा रहा हो तब उस पर हमला करना या उसे बाधित करना । (तीन वर्ष का कारावास और जुर्माना)
धारा 143- विधि विरुद्ध जमाव के लिए दण्ड ( 6 मास का कारावास और जुर्माना)
धारा 147- बल्वा करने के लिए दण्ड ( दो वर्ष का कारावास और जुर्माना)
धारा 160- दंगा करने के लिए दण्ड (1 माह का कारावास और सौ रुपए जुर्माना)
धारा 171(ड़)- रिश्वत के लिए दण्ड (एक वर्ष का कारावास और जुर्माना )
धारा 215- चोरी की संपत्ति इत्यादि के वापस लेने में सहायता करने के लिए उपहार लेना । ( दो वर्ष का कारावास और जुर्माना)
धारा 275- अपमिश्रित औषधियों का विक्रय (6 माह का कारावास और जुर्माना )
धारा 292 - अश्लील पुस्तकों आदि का विक्रय आदि ( प्रथम दोषसिद्ध पर दो वर्ष का कारावास और जुर्माना ।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ