Ticker

6/recent/ticker-posts

नक्शा दुरुस्ती कैसे कराएं ?

जिला कलेक्टर की यह जिम्मेदारी होती है कि हर गांव के नक्शा , फील्ड बुक, खसरा, खतौनी को दुरुस्त रखें । यदि नक्शा या कागज दुरुस्ती कराना है तो इसके लिए कलेक्टर के न्यायालय में और यदि चकबंदी कराना है तो असिस्टेंट कलेक्टर परगनाधिकारी के न्यायालय में दावा दायर किया जा सकता है । उक्त अदालतों के आदेश से क्षुब्ध होने पर कागज दुरुस्ती के आदेश के खिलाफ अपील कमिश्नर के न्यायालय में दाखिल की जा सकती है । उक्त कार्यवाही करने के पहले नए वर्ष के खतौनी व नक्शे ले लेना चाहिए । यदि धारा 52 का प्रकाशन हो गया है तो भी ये कार्यवाहियां की जा सकती हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ